संत कबीर नगर- प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में विधायक गणेश चंद्र चौहान ने बांटे स्वेटर ।

0

Oplus_16908288

प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में विधायक गणेश चंद्र चौहान ने बांटे स्वेटर ।

धनघटा – संतकबीर नगर !

हैंसर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गाईबसन्तपुर में शनिवार को धनघटा विधायक गणेश चन्द चौहान ने छात्रों में स्वेटर, कापी, कलम आदि का वितरण किया। छुट्टी का दिन होने के बावजूद सभी छात्र अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय पर पहुंचे। कड़ाके की ठंढ से बचने के लिए स्वेटर का वितरण होने से बच्चों में उत्त्साह नजर आया।

ठंड के मौसम में विद्यार्थियों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश मिश्रा व अन्य शिक्षकों ने समाजसेवी बृजमोहन चौरसिया की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों ने गर्म स्वेटर पाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया एवं कार्यक्रम संचालक दिनेश चन्द राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में मौजूद बृजमोहन चौरसिया ने बताया कि विद्यालय में अधिकतर छात्र सीमित संसाधनों वाले परिवारों से आते हैं। ठंढ से बचने के लिए बच्चों को स्वेटर का वितरण जरूरी था। लगभग सौ से अधिक बच्चों में स्वेटर, कलम, कापी का वितरण करते हुए विधायक गणेश चन्द चौहान ने कहा कि सभी को सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन की प्रशंसा किया। कार्यक्रम में मौजूद दिनेश राय ने स्कूल में बाउंड्री न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में बाउंड्री निर्माण छात्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। इसी दौरान सदस्यों ने स्कूल तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का मुद्दा विधायक के समक्ष उठाया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर राय, ग्राम प्रधान राम चेत चौरसिया, अवधेश कुमार, बृजदेव, शेषनाथ आदि अनेक अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...