आधुनिक चिकित्सा का उत्कृष्ट उदाहरण बना पटेल हॉस्पिटल भुजैनी।
Oplus_16908288
आधुनिक चिकित्सा का उत्कृष्ट उदाहरण बना पटेल हॉस्पिटल भुजैनी, जटिल बीमारियों में मिली नई जिन्दगी।
पटेल हॉस्पिटल भुजैनी बना विश्वास, उम्मीद और नए जीवन का केन्द्र।
सीमित समय में रिकॉर्ड संख्या में सफल ऑपरेशन कर कायम की मिसाल।
इमरजेंसी में त्वरित निर्णय और जीवन रक्षक सफल सर्जरी।
जटिल से जटिल रोगों में अनुभवी डॉक्टरों का सफल इलाज।
अत्याधुनिक आईसीयू, हाईटेक वेंटिलेटर व सेंट्रल ऑक्सीजन व एमडी डॉक्टरों की उपलब्धता तथा 24×7 मेडिकल सुविधा।
संतकबीर नगर।
जनपद का विश्वसनीय,प्रतिष्ठित और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त पटेल हॉस्पिटल,भुजैनी आज गंभीर व जटिल रोगों के सफल उपचार का प्रेरणादायी उदाहरण बनता जा रहा है। यहां अनुभवी चिकित्सकों की समर्पित टीम,आधुनिक मशीनें और संवेदनशील देखभाल के कारण असाध्य समझे जाने वाले मरीज भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं।
मेंहदावल निवासी कनीज फातमा (18 वर्ष), पुत्री रईसुद्दीन,अत्यंत नाजुक हालत में अस्पताल लाई गई थीं। मरीज को लगातार झटके,तेज दिमागी बुखार,ग्लियोसिस,लगातार उल्टियां तथा दिमाग का बढ़ा हुआ प्रेशर जैसी गंभीर समस्याएं थीं। हालत इतनी चिंताजनक थी कि मरीज किसी को पहचान पाने की स्थिति में नहीं थी। पटेल हॉस्पिटल में तत्काल भर्ती,सटीक जांच,उन्नत चिकित्सा पद्धति और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सतत निगरानी में इलाज किया गया,जिसके परिणामस्वरूप अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रही है।
इसी क्रम में दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम बखरिया निवासी कमरूननिशा (70 वर्ष) को सांस फूलने,बेहोशी की अवस्था और रेस्पिरेटरी फेल्योर की गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज का ऑक्सीजन स्तर मात्र 60 था,जो जीवन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण माना जाता है। सीनियर फिजिशियन एमडी डॉ. एम.के.चौधरी के मार्गदर्शन में एमडी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ.विशाल चौधरी ने अपनी प्रशिक्षित मेडिकल टीम,राघवेन्द्र, रवि,मस्तराम चौधरी,विष्णु एवं सपना के सहयोग से तत्काल उपचार प्रारंभ किया। मरीज को नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन, आवश्यक दवाएं तथा निरंतर मॉनिटरिंग प्रदान की गई। मरीज को हार्ट फेल्योर,आईबीसी फूलनेस ओवरलोड और पल्मोनरी एडेमा जैसी जटिल समस्याएं भी थीं। चिकित्सकों के अथक प्रयासों से मरीज की हालत में निरंतर सुधार हुआ और अब वह खतरे से बाहर पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं खलीलाबाद क्षेत्र से आए एक अन्य मरीज को एक्यूट एब्डोमिनल पेन की गंभीर शिकायत थी। मरीज को तेज पेट दर्द,पीलिया,लगातार उल्टी,शराब सेवन का पुराना इतिहास तथा पेट में पानी भरने की समस्या थी। जांच में गॉल ब्लैडर में पथरी पाई गई और उसके फटने का गंभीर खतरा सामने आया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकालीन ऑपरेशन किया गया। सफल सर्जरी के दौरान गॉल ब्लैडर की पथरी निकालकर मरीज की जान बचाई गई। वर्तमान में मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर तेजी से रिकवरी कर रहा है। गौरतलब है कि पटेल हॉस्पिटल,भुजैनी में अत्याधुनिक आईसीयू,हाईटेक वेंटिलेटर,सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, 24 घंटे अनुभवी एमडी डॉक्टरों की उपलब्धता तथा 24×7 फार्मेसी सेवा उपलब्ध है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच 75 सफल ऑपरेशन कर एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड भी स्थापित किया गया है। कुल मिलाकर पटेल हॉस्पिटल भुजैनी आज गुणवत्तापूर्ण इलाज, आधुनिक चिकित्सा और निःस्वार्थ जनसेवा का विश्वसनीय केंद्र बनकर उभर रहा है, जहां मरीजों को उम्मीद,भरोसा और नया जीवन मिल रहा है।
