बहराइच- ब्रह्म कुमारी परिवार ने ईश्वर के प्रति स्नेह रखने का दिया उपदेश ।
Oplus_16908288
ब्रह्म कुमारी परिवार ने ईश्वर के प्रति स्नेह रखने का दिया उपदेश ।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच ।
रिसिया के गुरुदत्त पुरवा स्थित बीना देवी , बृज नरेश बालिका इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चो ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए,तो ब्रह्म कुमारी परिवार की बहनों ने उपदेश देकर कार्यक्रम को भक्ति मय कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्लवन के साथ शुरू हुई। जिसकी मुख्य अतिथि कु साधना दीदी संचालिका ब्रह्म कुमारी बहराइच रही,विशिष्ट अतिथि घनश्याम बाजपेई पूर्व प्राचार्य स ई कालेज रिसिया और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रहे।
कार्यक्रम में पूर्व और वर्तमान मेघावी छात्र और छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।कु साधना ब्रह्मकुमारी ने उपदेश देते हुए कहा कि ओम शांति की साधना करनी चाहिए,ईश्वर से अगाध प्रेम करना चाहिए,जीवन अमूल्य है,ईश्वर की भक्ति में लगाए, आत्मा को परमात्मा के सानिध्य में रहना चाहिए।सभी का आभार विद्यालय के संचालक वीना देवी और बृज नरेश ने व्यक्त किया,कार्यक्रम का संचालन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया
इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी परिवार की कु जया, कु रिंकी,कु कीर्ति, कु किरण, कु मधु के अलावा मोनिका श्रीवास्तव, शैलेंद्र,आनंद मोहन, अशोक,हरिपाल,राकेश,रवि सहित मौजूद रहे।
