अजमेर शरीफ जा रही बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, 8 की मौत।
Oplus_16908288
अजमेर शरीफ जा रही बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर।
मौके पर 8 लोगों की हुई मौत, दर्जनों घायल।
संतकबीर नगर।
जनपद से अजमेर शरीफ जा रही एक बस और ट्रक के बीच सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दर्दनाक दुर्घटना बस्ती-बांसी मार्ग पर ग्राम बरगदवा हरदिया चौराहे के पास हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतकबीर नगर से यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही बस जैसे ही बरगदवा हरदिया चौराहे के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बस में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, यातायात पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज या अन्य उच्च संस्थानों में रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
हादसे में मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस के अनुसार, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने का प्रयास शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही से वाहन चलाना हो सकता है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया, जिससे कुछ समय के लिए बाधित यातायात सामान्य हो सका।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिला अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है ताकि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन का सहयोग करें।
