बहराइच- मनरेगा ने किया ग्रामीणों का सपना पूरा !
Oplus_16908288
मनरेगा ने किया ग्रामीणों का सपना पूरा !
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
बहराइच 08 दिसम्बर।
अन्नपूर्णा भवन का उद्देश्य- जनपद बहराइच में मनरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण को आम जनमानस के लिए सुगम बनाने हेतु उचित दर दुकान/अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है। जनपद बहराइच में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराते हुए 67 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में 75 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन कराते हुए 57 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।
स्थापना और विकास- अन्नपूर्णा भवन की स्थापना प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा भवन की स्थापना से आम जनमानस को ग्राम पंचायत में ही सुगमता के साथ खाद्यान्न वितरण का लाभ हो सकेगा।
निर्माण कार्य में चुनौतियां- अन्नपूर्णा भवन के निर्माण में सबसे बड़ी चुनौती आमजनमानस के लिए सुलभ भूमि का चिन्हांकन किया जाना है। कतिपय स्थलों पर भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होती है जिसका शीघ्र निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सफलता की कहानी- अन्नपूर्णा भवन के निर्माण हो जाने से जहां आम जनमानस को निःशुल्क खाद्यान्न आसानी से प्राप्त हो रहा है, वही इन केन्द्रों के माध्यम से सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कैम्प लगाने हेतु स्थल भी सुलभ हो गया है। इन केन्द्रों पर ग्रामीण जनता को विभिन्न योजनाओं के लाभ मौके पर ही दिलाने का कार्य कराया जा रहा है।
प्रेरणा और सन्देश-अन्नपूर्णा भवन के निर्माण हो जाने से आमजनमानस को निःशुल्क खाद्यान्न की उपलब्धता के साथ अन्य विकास योजनाओं का लाभ मिलना सुलम हो गया है। इसीप्रकार के प्रेरणादायी कार्य भविष्य में कराये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी एवं आमजन में सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार को आसान बनाया जा सकेगा।
