संत कबीर नगर – अधिवक्ता और उनके बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।
Oplus_16908288
अधिवक्ता और उनके बेटे की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।
संतकबीर नगर।
संत कबीर नगर जिले के अधिवक्ता आनंद कुमार राय और उनके बेटे की शनिवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नौसढ़–बरहुआ मार्ग पर उस समय हुआ जब दोनों गोरखपुर इलाज के लिए जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता आनंद कुमार राय अपनी गाड़ी से बेटे के इलाज के लिए गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में नौसढ़–बरहुआ के पास उनकी गाड़ी की किसी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिवक्ता आनंद कुमार राय काफी मिलनसार, सक्रिय और क्षेत्र में सम्मानित वकील थे। उनकी अचानक मौत की खबर से क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
