ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मेंहदावल तहसील ईकाई का पुनर्गठन व परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न।

0

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मेंहदावल तहसील ईकाई का पुनर्गठन व परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

 

मेंहदावल तहसील अध्यक्ष के पद पर लगातार चौथी बार निर्विरोध चुने गए महबूब पठान।

 

पत्रकार हितों की रक्षा के लिए राज्य स्तर तक संघर्ष को तैयार है संगठन- सौरभ त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संत कबीर नगर।

 

 ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य!

संत कबीर नगर-

आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 दिन रविवार को मेंहदावल ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मेंहदावल तहसील इकाई का पुनर्गठन एवं परिचय पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

 

संगठन के प्रति सदैव अग्रसर व नि:स्वार्थ भाव से तत्पर रहने वाले , पत्रकारों के लिए सदैव आवाज उठाने वाले महबूब पठान लगातार चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष के पद पर चुने गए।

 

 

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों द्वारा पुनः इस बार भी वरिष्ठ पत्रकार मा0 महबूब पठान को सर्वसम्मति से निर्विरोध तहसील अध्यक्ष चुने जाने पर मेंहदावल तहसील के सभी सदस्यों व पत्रकारों में खुशी का माहौल छाया रहा, उनके चयन की घोषणा होते ही उपस्थित पत्रकार साथियों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।

 

 

इस अवसर पर मुख्यालय खलीलाबाद से आये वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार भारती (सम्पादक – आज का भारत लाईव ) , वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पति मौर्य (ब्यूरो चीफ – आज का भारत लाईव ) व मंचासीन जिलाध्यक्ष मा० सौरभ त्रिपाठी सहित वरिष्ठ पत्रकारों का फूल माला से स्वागत व अभिनंदन किया गया।

 

इस कार्यक्रम में मंच का सकुशल संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुनील अग्रहरि जी ने किया।

बैठक के दौरान संगठन की पिछली उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और कमियों को सुधारने पर विशेष चर्चा हुई, ताकि संगठन को और अधिक गतिशील बनाया जा सके।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिलाध्यक्ष मा0 सौरभ त्रिपाठी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया गया , जिलाध्यक्ष मा0 सौरभ त्रिपाठी द्वारा संगठन की नियमावली साझा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि यदि कोई पत्रकार साथी निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी निभाता है, तो संगठन उसके मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य स्तर तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेगा।

 

 

इस कार्यक्रम में मेंहदावल तहसील के इजहार शाह, आलोक कुमार बरनवाल, पूरन सिंह, अतुल सिंह, अवधेश पांडे, शिव मूरत लोधी, दिनेश कुमार चौधरी, अजीत यादव, करीम मेंहदावली, अब्दुल कयूम अंबर, के.सी. चौधरी, स्वतंत्र कुमार मिश्रा, प्रेम नारायण राय, रवि कुमार सिंह, विकास द्विवेदी, शुभम जायसवाल, राजकुमार वर्मा, बृजेश पाठक, दिगेंद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रफीक अहमद और धर्मेंद्र कुमार समेत भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...