संत कबीर नगर – डाक बगलें में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित
Oplus_16908288
डाक बगलें में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित।
मा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजय विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित।
सरकार की मंशा के अनुसार केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुचाना सभी सम्बन्धित अधिकारीगण करें सुनिश्चित-मा0 मंत्री जी।
संत कबीर नगर-
दिनांक 29 नवंबर 2025 मा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह जी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी जी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी, जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की उपस्थित में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक डाक बंगला में सम्पन्न हुई।
आप को बताते चले कि बैठक के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, शिक्षा व कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योनजाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद को साफ-सुथरा, विकासशील एवं सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से ही जनपद का विकास होगा।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुसार जनपद में चल रहे निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान में प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाती रहे तथा निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से एसआईआर कार्य को संपन्न कराया जाए।
मा0 मंत्री जी कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनपद संत कबीर नगर का सर्वांर्गीण विकास, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना एवं नियमानुसार पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना है।
किसी भी स्तर पर उन्हें भ्रमित न करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं, बहनों सहित सभी फरियादियों की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उसका फीड बैक भी लिया जाए।
उन्होंने प्रशासन से महिलाओं, बेटियों का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वालम्बन तथा गरीबों एवं वंचितों को लाभ एवं न्याय दिलाये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
