संत कबीर नगर – वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज ।
Oplus_16908288
वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज ।
मंगलवार को धनघटा थाना क्षेत्र के दूल्हापार में वर्चस्व को लेकर हुआ था विवाद ।
धनघटा, सन्तकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के दूल्हापार में पिछले मंगलवार को वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने बुधवार को एक पक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विवाद में एक पक्ष द्वारा खुलेआम असलहे का प्रदर्शन किया गया। बुधवार को मामला शांत रहा लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थित बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों 18 नवंबर को परसहर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष के ध्रुव सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय प्रताप सिंह निवासी अमौली ने दूसरे पक्ष पर मारपीट, गाली गलौज, गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए दूल्हापार निवासी धनंजय सिंह, शनिचरा बाजार के रहने वाले शुभम सिंह और दूल्हापार निवासी भोलू खान व चार अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। मंगलवार को एक पक्ष को जानकारी हुई की दूसरे पक्ष के लोग दूल्हापार बाजार में मौजूद है तो वहां पहुंच गए। जिससे दोनों पक्षों के बीच बाता कहीं होते होते मारपीट की नौबत आ गई। दोनों पक्षों को आमने-सामने देख और एक पक्ष द्वारा पिस्टल लहराता देख बाजार में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना किसी ने जरिए मोबाइल पुलिस को दी तो थोड़ी ही देर में पुलिस क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराए। तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि इस मामले में दूल्हापार निवासी धनंजय सिंह के तहरीर पर दूसरे पक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
