बहराइच- डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक !

0

Oplus_16908288

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक !

रिपोर्ट दिलशाद अहमद

आज का भारत लाइव

बहराइच 21 नवम्बर।

उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति एवं सीएम युवा उद्यमी की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 154 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिनका निवेश मूल्य रू. 2394.66 करोड़ है। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर रू. 1985.36 करोड़ लागत के 129 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे, जिसका सत्यापन उद्यमी मित्र तथा जिलाधिकारी के स्तर से पूर्ण हो गया है। अब तक 91 इकाईयां क्रियाशील हो गयी है। अवशेष 06 इकाईयों की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही प्रगति पर है।

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 44 विभागों से सम्बन्धित अनापत्ति एवं सहमति प्राप्त करने हेतु 01 अप्रैल से 20 नवम्बर 2025 तक 2559 आवेदन प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 2254 आवेदन स्वीकृत, 55 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 113 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत तथा 03 आवेदन पत्र समय उपरान्त लम्बित हैं। डीएम श्री त्रिपाठी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से निवेश को बढ़ायें तथा सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय।

बैठक के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम मीरपुर कस्बा में पक्की सड़क से उक्त साइट तक जाने हेतु 200 मी. कच्चा मार्ग है जिसपर खडन्जा निर्माण कार्य के लिए बीडीओ चित्तौरा से सम्पर्क करने पर पता चला कि इसे जिला पंचायत की कार्य योजना में सम्मिलित करा लिया गया है जल्द कार्य शुरू करा दिया जायेगा। उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा डीएम श्री त्रिपाठी से बिस्वरियां में दूर संचार नेटवर्क क्षीण रहने के कारण नवीन टावर स्थापना की मांग कराये जाने का भी अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान डीएम ने समिति के सदस्यों, अधिकारियों, व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपील की कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण एवं एसआईआर के कार्य में सहयोग प्रदान करें।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, पीडी डीआरडीए आशीष कुमार, डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव, अमर नाथ अग्रवाल अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी अमित मित्तल, आशीष कंसल, आशीष केडिया, विजय केडिया, अशोक मातनहेलिया, कूलभूषण अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी व निर्यातक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...