सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख सहित सात नामजद व सौ अज्ञात लोगों पर पुलिस प्रशासन ने किया मुकदमा दर्ज।

सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख सहित सात नामजद व सौ अज्ञात लोगों पर पुलिस प्रशासन ने किया मुकदमा दर्ज।
जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने वाले या धरने पर बैठने वाले हो जाओ सावधान।दर्ज हो सकता है मुकदमा, या जाना पड़ सकता हैं जेल।
सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख तथा उनके समर्थकों पर प्रशासन ने धारा 144 के उल्लंघन का लगाया आरोप।
चार वर्षों से ठप्प पड़े विकास कार्य को लेकर धरना-प्रदर्शन करना सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थकों को पड़ा भारी।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संतकबीरनगर- जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख और उनके समर्थकों को धारा 144 का उल्लंघन कर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा भारी। इस मामले में कलेक्ट्रेट नाजिर की तहरीर पर सदर कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसमें ब्लॉक प्रमुख समेत सात नामजद और करीब सौ अज्ञात लोगों को पुलिस ने बनाया आरोपी।
आपको बताते चले कि दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विगत कई बार की भांति इस बार भी पिछले 04 वर्षों से ठप्प पड़े सेमरियावा ब्लॉक के विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी आलोक कुमार को सेमरियावा ब्लॉक प्रतिनिधि मुमताज अहमद द्वारा लिखित ज्ञापन इस बार भी दिया गया तथा धरना-प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पिछले चार वर्षों से सेमरियावा ब्लॉक में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ा हैं। करोड़ों रुपये की स्वीकृति होने के बावजूद कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
वहीं जनपद के अन्य ब्लाकों में विकास कार्य हो रहे हैं ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि विपक्षी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की शिकायतों तथा राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रहा है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, कही ना कही प्रशासन ऐसे लोगों का साथ दे रही है,जो नहीं चाहते कि हमारे ब्लॉक का विकास हो तथा आम जनता को इसका लाभ मिले,जिसको लेकर ग्रामीण जनता में लाचारी के साथ आक्रोश भी है।
धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने नारेबाजी जारी रखी।
अंततः प्रशासन ने ब्लॉक प्रमुख तथा उनके समर्थकों द्वारा धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए कलेक्ट्रेट नाजिर की तहरीर पर पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया।
फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। साथ ही प्रदर्शन में शामिल अज्ञात लोगों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।