रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह लगेज की होगी तौल

रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह लगेज की होगी तौल!
लखनऊ-प्रयागराज मंडल से होगी शुरूआत
जी हां! भारतीय रेलवे द्वारा अब रेलवे स्टेशनों पर एअरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। वैग का वजन और आकार भी भी चेक होगा।
प्लेटफार्म पर एंट्री के पहले वजन और वैग का साइज चेक किया जायेगा। तय सीमा से अधिक वजन होने पर यात्री को अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
इन रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी इलेक्ट्रानिक लगेज मशीनें
👇👇👇👇👇👇👇
लखनऊ चारबाग, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा।
लगेज ले जाने की तय सीमा
फर्स्ट एसी-70 KG, सेकेंड एसी-50 KG, थर्ड एसी और स्लीपर कोच-40 KG तथा जनरल और सेकेंड सिटिंग-35 KG. इससे ज्यादा वजन ले जाने पर लगेगा जुर्माना।