बस्ती में सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर चला बुलडोजर

Oplus_16908288
बस्ती में सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर चला बुलडोजर
डीएम ने कहा- हाइकोर्ट के आदेश पर हुआ एक्शन!
सरकारी जमीन पर बनाया गया था मकान!
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा नेता होने की वजह से बुलडोजर से उनका घर गिरा दिया गया.!
बस्ती –
हाइकोर्ट के निर्देश पर रविवार को जिला प्रशासन ने सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद के घर पर बुलडोजर चलाया. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान इरशाद घर पर मौजूद नहीं थे. वह परिवार के साथ अजमेर गए हुए थे.
रविवार शाम को सदर तहसील के अधिकारी पहुंचे. बुलडोजर से बंजर की जमीन में बने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया. इरशाद अहमद ने कहा कि उनके मकान के अंदर एक करोड़ का सामान रखा था. इससे काफी नुकसान हो गया. प्रशासन की यह कार्रवाई पक्षपात पूर्ण थी.