अर्धनग्न अवस्था में मिला बालिका का शव

अर्धनग्न अवस्था में मिला बालिका का शव
बस्ती-
रविवार करीब सुबह 5 बजे गांव के दक्षिण सिवान में एक बालिका का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला।
पूरा मामला बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के टेढ़ीकुइया गांव का है।
मृतका की पहचान रहमानीनूर के रूप में हुई, जो फुलवरिया थाना बेलहर कला, संत कबीर नगर की रहने वाली थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया ।
मृतका रहमानीनूर पिछले 3 महीने से अपनी मां के साथ टेढ़ीकुइया गांव में मामा के घर रह रही थी। उसकी मां के मुताबिक, शनिवार की रात वह अपनी मौसी के घर में सो रही थी। रात में किसी को पता नहीं चला कि वह कब बिस्तर छोड़कर चली गई।
इस मामले में मामा तुफैल अहमद ने बताया कि सुबह वह खेत में पानी के लिए पाइप बिछा रहे थे, तब उन्होंने शव देखा। बालिका का सर और एक पैर मिट्टी से ढका हुआ था। उन्होंने तुरंत गांव के चौकीदार को सूचना दी, जिसने पुलिस को सूचना दी।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मोती चंद ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को लड़की का सलवार घटनास्थल से कुछ दूर आम के बाग में फटा हुआ मिला। शव पर कई जगह कटे के निशान पाए गए। घटनास्थल पर कई कुत्ते भी देखे गए।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया था ।