बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

0

बहराइच डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस की समीक्षा बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 29 अप्रैल। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आई.जी.आर.एस. सन्दर्भों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि असंतुष्टि के प्रकरणों में कमी लाने के लिए सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से शिकायतकर्ता से वार्ता करें जिससे संतुष्टि में इज़ाफा हो सके। डीएम ने कहा कि यदि किसी विभाग की लापरवाही से जिले की रैंक प्रभावित होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। डीएम तहसीलों व ब्लाकों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय।
विभागवार समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि जिन विभागों की प्रगति ‘ए’ श्रेणी से निम्न है उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें। डीएम ने निर्देश दिया कि विद्युत बिल सुधार, खराब ट्रांसफार्मर किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कोई आवेदन-पत्र लम्बित न रहे। डीएम ने पीएम सूर्यघर योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशाली से ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि पेंशन से सम्बन्धित मामलों में पात्र लाभार्थियों को समयबद्धता के साथ लाभान्वित किया जाय।
बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिया कि तटबन्धों का निरीक्षण कर बाढ़ से पूर्व ही संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर फुलप्रूफ कार्ययोजना तैयार कर ली जाय। डीएम ने इस सम्बन्ध में मा. जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त कर लिये जायें। एसडीएम को निर्देश दिया गया कि जिस विभाग को भूमि का आवंटन किया गया और वह विभाग सम्बन्धित परियोजना के लिए यदि भूमि का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो लेखपाल से जांच कराकर उपयोग में न लायी जाने वाली भूमि दूसरे विभागों को आवंटित कर दी जाय।
इस अवसर पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीडीओ राजेश कुमार, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, बीएसए आशीष कुमार, एडीएसटीओ अर्चना सिंह, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, डीएचआईओ बृजेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, डीएफओ बहराइच, सम्बन्धित एसडीएम, बीडीओ जनपद स्तरीय अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...