रिसिया कस्बे मे खूंखार आवारा कुत्तों का झुंड कर रहा आतंक
रिसिया कस्बे मे खूंखार आवारा कुत्तों का झुंड कर रहा आतंक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। कस्बे मे आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ये आवारा कुत्ते इतने खूंखार हो गये की अब ये बच्चों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। तीन दिन पूर्व एक दस वर्षीय बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया किसी प्रकार वह बच्ची कुत्तों के झुंड से बच सकी। वही ताजा मामला गुरूवार का है जब कुत्तों के झुंड ने 12 वर्षीय एक बालक को भी दौड़ा लिया। बालक ने भी किसी प्रकार भाग कर जान बचाई।
नगर पंचायत रिसिया मे आवारा कुत्तों का झुंड अब खूंखार होता जा रहा है पहले कुत्तो के झुंड मुर्गी व बतख, बकरी, व मवेशियों के गौवंश का शिकार करते थे लेकिन अब ये बच्चों को भी नही बख्श रहे है ताजा मामला गुरूवार का है जब इंदिरा नगर स्थित मिल मार्ग पर 12 वर्षीय छोटू को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया, लेकिन उस दौरान उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने ईंट पत्थर चलाकर उस बालक को किसी प्रकार बताया। वही दूसरा मामला तीन दिन चार दिन पूर्व दस वर्षीय बालिका आकृति को भी कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया था। बच्ची के शोर मचाने पर आस पड़ोस व परिजन जब घर निकले तब जाकर बच्ची बच सकी। पहले आवारा कुत्ते के झुंड मुर्गी व बतख का शिकार किया करते थे और धीरे-धीरे कुत्ते गौवंशों व बकरी का शिकार करना शुरू कर दिया। अब तो आलम यह है की ये कुत्ते इतने खूंखार हो गये है की अब ये बच्चों पर भी हमला करने लगे है। इस संबंध मे जब नगर पंचायत के लिपिक नवीन कुमार को अवगत कराया गया तो उन्होने कहा की टीम बनाकर खूंखार हो चुके इन कुत्तों को पकड़ा जायेगा।
