जैतपुर शिव मंदिर के पास से मार्शल गाड़ी हुई चोरी

जैतपुर शिव मंदिर के पास से मार्शल गाड़ी हुई चोरी
गोरखपुर-गीड़ा थाना अंतर्गत शिव प्रताप यादव पुत्र स्वर्गीयभोला प्रसाद यादव ग्राम कुरमौल थाना गीडा गोरखपुर के निवासी हैं ।इन्होंने प्रार्थना पत्र देकर उनकी गाड़ी मार्शल जिसका नंबर यूपी 53 टी 2185 है। जिसको ड्राइवर सुंदरलाल पुत्र राम रूप ग्राम जैतपुर शिव मंदिर पोखरा के पास अपने घर के बगल में गाड़ी खड़ा करते थे। दिनांक 5.4.2025 की रात 11:00 बजे तक गाड़ी खड़ी थी सुबह 5:00 बजे जब से कर जागे तो देखे की गाड़ी वाहा थी नही। बहुत पता किया गया लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला। जिसकी सूचना उचित कार्रवाई करने के लिए गीड़ा थाना पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया गया है।
इसके बारे में थाना प्रभारी गीड़ा के द्वारा बताया गया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना की जा रही है।