खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोरखपुर-आज P M श्री कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरीडांड़ क्षेत्र सहजनवा गोरखपुर में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सहजनवां यज्ञ नारायण वर्मा एवं दिलीप यादव ब्लाक प्रमुख पिपरौली ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप शुक्ल ने शिक्षक और बच्चों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने और उसके परिणाम स्वरूप इस विद्यालय के विभिन्न परीक्षाओं में सफलताओं पर चर्चा करते हुए सभी बच्चों से इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप शुक्ल ने बच्चों को पुस्तक वितरण किया और राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया सभा का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ सहजनवा के मंत्री श्री अच्युतानंद त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र यादव, अखिलेश दिक्षित, प्रवीण कुमार पाण्डेय मिथिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहें !
