मारपीट के आरोपी पिता व तीन पुत्रों के विरुद्ध केस

मारपीट के आरोपी पिता व तीन पुत्रों के विरुद्ध केस
बखिरा , संत कबीर नगर । मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी पिता एवं तीन पुत्रों के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया । आरोपी राम सांवर व उनके तीन पुत्रों शैलेष , बलिराम तथा रविन्द्र पर जमीनी विवाद में गाली देते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है ।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में सतेन्द्र पुत्र मुरली ग्राम बघुआ थाना बखिरा ने अभियोग पंजीकृत कराया है । उनका आरोप है कि दिनांक 27 मार्च को दिन में समय लगभग डेढ़ बजे मेरे पट्टीदार राम सांवर पुत्र तेरस व उनके पुत्र शैलेष , बलिराम व रविन्द्र पुत्रगण राम सावंर जमीनी विवाद को लेकर दरवाजे पर चढ़ आए और गाली देने लगे । मना करने पर भाई जितेन्द्र व भतीजी को लाठी डंडा से बुरी तरह से मारे पीटे । जिससे चोटें आई है और जान से मारने की धमकी दिए । पुलिस अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई में जुटी है ।