बहराइच जिले के 100 छात्र-छात्राओं ने सीमैप लखनऊ का किया शैक्षिक भ्रमण

बहराइच जिले के 100 छात्र-छात्राओं ने सीमैप लखनऊ का किया शैक्षिक भ्रमण
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 28 फरवरी। जिला विज्ञान क्लब बहराइच के संयोजन में जनपद बहराइच से 10 विद्यालयों से 100 प्रतिभाशाली मेरीटोरियस बच्चों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण केंद्रीय औषधीय एवं शुगंध पौधा संस्थान लखनऊ में आयोजित किया गया। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी श्री मुकेश चंद्र तथा जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान में बच्चों ने विभिन्न प्रयोगशालाएं तथा हरबेरियम के साथ बागवानी तथा औषधि पौधों और सगंध पौधों के विषय में सारगर्भित जानकारी प्राप्त की। मानव पार्क आसवन प्रयोगशाला, केंद्रीय प्रयोगशाला में इनक्यूबेटर,फ्लो मशीन, सेंट्रीफ्यूज, डीएनए मैपिंग से जुड़ी जानकारी बच्चो ने प्राप्त की। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में डॉ रक्षपाल सिंह, वरिष्ठ बैज्ञानिक सीमैप व डॉ सुरेश चंद्र त्रिपाठी ,पूर्व प्राचार्य किसान पी जी कॉलेज बहराइच व नीतीश कुमार सीमैप ने अपने वैज्ञानिक व्याख्यान से बच्चों को अमूल्य जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच, महाराज सिंह इंटर कॉलेज, एम्स इंटरनेशनल कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, कृपाराम इंटर कॉलेज नानपारा, मदनी इंटर कॉलेज कैसरगंज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज ने प्रतिभाग किया। समस्त कार्यक्रम जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब बहराइच के मार्गदर्शन व संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच व समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बहराइच डॉ नंद कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर हर्षित गुप्ता, शिवा सोनी, अजय मेहरोत्रा व फसीह अहमद, हिटलर वर्मा उपस्थित रहे।