स्वच्छता,पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण पर जन जागरूकताअभियान की आवश्यकता।
स्वच्छता,पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण पर जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद।
आज का भारत लाइव

रिसिया, के गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज द्वारा स्वच्छता,पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के साथ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का जन जागरूकता अभियान चलाकर सबको जागरूक करने का आह्वान प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी ने किया है।
रिसिया के बंगला चक के मजरे जहान चक में गायत्री स्नातकोत्तर महा विद्यालय की ओर से सप्त दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का लगाया गया है ,चयनित ग्राम बंगला चक के प्राइमरी स्कूल में शिविर का शुभारंभ किया गया,जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्ण लाल श्रीवास्तव,प्रबंधक विश्वनाथ श्रीवास्तव रहे, स्वयं सेविका सहना,तमन्ना,आयतल सिद्दीकी,नगमा ने सरस्वती वन्दना से किया है।प्रियंका और मुस्कान ने अतिथियो का स्वागत किया है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर, समस्याओं को जानने और कुछ सीखने की प्रेरणा देता है। शिविर से प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में बेहतर बनाने का कार्य करे तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।अध्यक्ष सोहन लाल श्रीवास्तव ने ज्ञान वर्धक बाते कही है। कार्यक्रम अधिकारी डा मुकेश चंद्र श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद्र, प्रो डी आर यादव, डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, डॉ भावना श्रीवास्तव, रीति श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, ई. डी.पी. प्रमुख धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, नंदन श्रीवास्तव, सुबी खान, रिकेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, डेविड पांडेय, उमेश वर्मा, रविन्द्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों शिवरार्थी उपस्थित रहे।
