माल ढुलाई के बढ़ोत्तरी को लेकर रेलवे माल गोदाम पर गरजे ट्रक यूनियन के लोग

माल ढुलाई के बढ़ोत्तरी को लेकर रेलवे माल गोदाम पर गरजे ट्रक यूनियन के लोग
सीमेंट ब्यापारियों व ट्रक एशोसिएशन के बीच भाड़े को लेकर रूके ट्रकों के पहिऐ
व्यापारी 2020 के समझौते के भाड़े को न देने से ट्रक एसोशिएशन उबाल पर
12 फरवरी से ट्रक एशोसिएशन ने चक्का जाम कर किया पूर्ण हड़ताल
हड़ताल से दर्जनों गोदामों पर छाया हुआ हैं सन्नाटा
बस्ती- ट्रक आपरेटर्स वेलफेयर एशोसिएशन बस्ती द्वारा अपनी विभिन्न मॉगो को लेकर 12 फरवरी से पुर्ण हड़ताल पर चला गया है। जिससे जनपद के किसी भी गोदाम से सीमेंट खाद आदि की निकासी पूर्ण रूप से बंद हो गई हैं। इस संबंध में विगत 5 फरवरी से बस्ती रेलवे माल गोदाम पर आंशिक हड़ताल पर रहें हैं। आंशिक हड़ताल का जब असर व्यापारियों पर नहीं पड़ा तो 12 फरवरी से पूर्ण हड़ताल पर चले गये हैं। पुर्ण हड़ताल से किसी भी गोदाम से किसी भी प्रकार की निकासी नहीं हो पायी हैं। ट्रक एसोशिएशन के पूर्ण हड़ताल से आज ही लाखों का नुकसान होता नजर आया हैं। आज से ट्रक मालिको एवं ट्रक एशोसिएशन के लोगों ने वर्ष 2001 के पुराने भाड़े पर माल की ढुलाई करना बंद कर दिया हैं। जिससे व्यापारियों के माल गोदाम से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं। ट्रक हड़ताल से व्यापारी अपने रैक को बस्ती माल गोदाम पर न उतरवा कर दूसरे जिले में अपना रैक उतवाने को विवश हो गये हैं। ट्रक एशोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह बघेल ने कहा कि हम ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। कहा कि इस संबंध में ट्रक एशोसिएशन एवं व्यापारियों के बीच वर्ष 2020 में पुरानी बस्ती थाने पर आपसी सुलह समझौता हुआ था कि 13 प्रतिशत भाड़े में बढोत्तरी कर माल ढुलाई का कार्य करवाया जाएगा। सुलह समझौता होने के दो माह बाद ही व्यापारियों ने अपने वायदे से मुकर गये। सीमेंट व्यापारी वर्ष 2001 के ही भाड़े पर माल ढुलाई करवाना चाहते है और अब तक विवश कर ढुलवाई करवा रहें थे। इससे हम ट्रक मालिकों का चारों तरफ से काफी नुकसान हो रहा हैं। अध्यक्ष विवेक सिंह बघेल ने कहा कि व्यापारियों की अपनी बातों से मुकरना एवं शासन प्रशासन की उपेक्षा से एशोसिएशन के ट्रक के पहिए नहीं घूम रहें है। जिससे कि किश्त, फिटनेश, बीमा, परमिट, प्रदूषण, मैंटीनेंस एवं जनपद में स्थित तीन तीन टोल प्लाजों पर टोल टैक्स आदि समय से नही होने के कारण कबाड़ के भाव ट्रक बेचने को बिवश हो रहें हैं। श्री बघेल ने कहा कि 11फरवरी को इस संबंध में डीएम रवीश गुप्ता व एसपी अभिनन्द जी पत्र देकर वार्तालाप किया था। तथा, इसी दिन दोपहर बाद बस्ती कोतवाली के पास स्थित एलआईयू के अधिकारियो ने वार्ता हेतु बुलवाया गया था, फिर भी बात नही हैं। मजबूर होकर आज हम लोगों को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश कर दिया गया हैं। एशोसिएशन के उपाध्यक्ष करूणेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि विगत 5 फरवरी को सीओ सिटी सत्येन्द्र तिवारी एवं एआरटीओ पंकज सिंह 5 फरवरी के आंशिक हड़ताल स्थल रेलवे मालगोदाम पर पहुँचेथे तथा ट्रक मालिकों एवं देकर चले गये थे। इसके वावजूद भी व्यापारियों द्वारा निजी कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले वाहनों से चुपके से माल ढुलाई का कार्य करवाया ज रहा है। कहा कि अगर ट्रक यूनियन माल गोदाम एवं ट्रक मालिकों तथा सीमेंट व्यापारियों के बीच 20 अगस्त 2020 के 13 प्रतिशत भाड़े की बढोत्तरी पर सहमति नहीं बनती हैं तो हम लोगों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस दरम्यान किसी के भी ट्रक के पहिए घूमने नहीं पाएगें। रेलवे माल गोदाम एवं बफर गोदाम पर पुरी तरह से चक्का जाम रहेगा।
इस अवसर पर विवेक सिंह बघेल, करूणेन्द्र बहादुर सिंह, यशपाल सिंह यादव, दिनेशचन्द चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, संदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, अमित जायसवाल, दीपक सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अश्वनी चौधरी, मनोज जायसवाल, दिलीप दूवे, प्रवीन मल्होत्रा, मुरलीधर प्रजापति, शेरबहादुर सिंह, सब्बीर अहमद, दयाराम चौधरी, रिंकू जायसवाल, अभय जायसवाल, निखिल जायसवाल, योगेन्द्र यादव सहित ट्रक मालिक मौजूद रहें।