50 हजार के इनामी हत्यारोपी को सिकरीगंज से गिरफ्तार कर ले गई बेंगलुरु की पुलिस।

50 हजार के इनामी हत्यारोपी को सिकरीगंज से गिरफ्तार कर ले गई बेंगलुरु की पुलिस।
गोरखपुर -सिकरीगंज/बेलघाट-बेंगलुरु में पेंट-पालिश का काम करने वाले गोरखपुर के बेलीपार के युवक की 18 जून को हत्या कर दी गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपित वीरेंद्र यादव को बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की दोपहर सिकरीगंज क्षेत्र के अभौली गांव से गिरफ्तार कर लिया। वीरेन्द्र के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सिकरीगंज के अभौली गांव का निवासी वीरेंद्र यादव बेंगलुरु में अपने साथी बेलीपार के अरुण और सिकरीगंज के सतीश संग रहता था। बेलीपार के जूड़ापुर गांव का रहने वाला शैलेश यादव भी इन लोगों के साथ पेंट-पालिश का काम करता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि शैलेश ने वीरेंद्र को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी राज को छिपाने के चलते तीनों ने शैलेश के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। अरुण व सतीश पहले ही पकड़े जा चुके थे !