23 दिसम्बर को आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस

0

23 दिसम्बर को आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 16 दिसम्बर। भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2024 को जिला व ब्लाक मुख्यालय पर ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर हरियाली रिसार्ट बहराइच में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद, किसान दिवस तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी।‘‘किसान सम्मान दिवस’’ कार्यक्रम एवं विकास गोष्ठी में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग यथा सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, रेशम एवं गन्ना विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के अवसर पर जनपद के सर्वाेच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जायेगा तथा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ का आयोजन कर कृषकों को सम्मानित किया जायेगा।

18 दिसम्बर को आयोजित होगा किसान दिवस
बहराइच 16 दिसम्बर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत 18 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए डीएम मोनिका रानी ने कृषि एवं एलाइड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गत बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की आख्या एवं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं सहित किसान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद की परिक्षाओं के लिए जारी की गई समय-सारिणी
बहराइच 16 दिसम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी/अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) परीक्षा वर्ष-2025 की परीक्षा कार्यवाही से सम्बन्धित समय-सारणी निर्गत की गई है। समय-सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 निर्धारित की गयी है। जबकि चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 28 दिसम्बर 2024 है। श्री मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म 13 से 31 दिसम्बर 2024 तक भरे जायेंगे। सभी मदरसों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समयसारिणी के अनुसार परीक्षा सम्बन्धी कार्यवाही ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...