2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा मेला बसंत,दरगाह प्रबंधन वह जायरीन आस्ताने गाज़ी पर पेश करनेगे फल फूल सब्जियों की डालियां

*2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा मेला बसंत,दरगाह प्रबंधन वह जायरीन आस्ताने गाज़ी पर पेश करनेगे फल फूल सब्जियों की डालियां*
*एसपी सिटी ने दरगाह परिसर का भ्रमण कर प्रबंधन के साथ की बैठक*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच। मेला बसंत दरगाह शरीफ सैय्यद सालार मसूद गाज़ी के आस्ताने पर लगने वाले वार्षिक बसंत मेले के आगाज शाबान का चांद नजर आते हो चुका है।
1 फरवरी से दरगाह शरीफ पहुंचेगा जायरीनों श्रद्धालुओं का जत्था, अपनी मान्यताओं परंपराओं को संजोते हुए गाज़ी मियां के दरबार पहुंचेंगे अकीददमंद बसंत मेले में आस्ताने मसूद पर सब्जियों के साथ फलों फूल की टोकरियां पेश होती है।इस अवसर पर वारसी फुकरा वह कई मजहबों से गाज़ी के दीवाने पहुंचते है दरगाह बहराइच।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने दरगाह परिसर का निरीक्षण कर प्रबंधन के साथ की बैठक।मेले के दौरान महफिलखाने में शेरू पहलवान के द्वारा दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कराया जारी है जिसमें दूर दराज से पहलवान पहुंचे है। प्रबन्धन अध्यक्ष बकाउल्लाह के अगुवाई में टीम जायरीनों के हितों में इंतजाम कर रहीं है।