19 पुड़िया अवैध स्मैक के साथ एक युवक को खलीलाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

19 पुड़िया अवैध स्मैक के साथ एक युवक को खलीलाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 30 जून 2025 को खलीलाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को रविदास मन्दिर, चकदही के पास एक युवक संदिग्ध लगा पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान संदिग्ध युवक के पास से 19 पुड़िया में 2.21 ग्राम अवैध स्मैक, 490 रु0 नकद, 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोनबरामद किया गया।
आपको बताते चले की प्रतिदिन की बात आज खलीलाबाद कोतवाली पुलिस के द्वारा संत रविदास मंदिर चकदही पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक जो संदिग्ध लगा। पुलिस द्वारा युवक की तलाशी के दौरान19 पुड़िया में 2.21 ग्राम अवैध स्मैक, 490 रु0 नकद, 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ पुलिस द्वारा पूछने पर युवक ने अपना नाम आनन्द प्रकाश उर्फ सचिन राय पुत्र श्री साधूसरन निवासी एकमा थाना कोतवाली खलीलाबाद हाल मुकाम पायलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर बताया।
गिरफ्तार युवक को पुलिस ने बरामद सामानो के साथ अभियोग पंजीकृत करते हुए मु0अ0स0 564/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत
माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 श्री अवधेश सिंह यादव, हे0का0 नूरुद्दीन खां, का0 सतवन्त सिंह, का0 राजू गौड़, का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव ।