बहराइच – सेवा पखवारा के दौरान सरकार की उपलब्धियों का वर्णन !

सेवा पखवारा के दौरान सरकार की उपलब्धियों का वर्णन !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच !
थाना रिसिया के रिसिया मोड़ पर रिसिया ढाबा का उद्घाटन करने आए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंवर करन वीर सिंह ने एक भेंट में बताया है। कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवारा मनाया जा रहा है। इस सेवा पखवारे के दौरान आप सभी केंद्र और प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को जनता के बीच जाकर बताए,और सेवा कार्य करे। गरीब और निराश्रित परिवार की मदद करे। इसके पूर्व उन्होंने रिसिया ढाबा का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नीरव प्रताप सिंह, इंद्र बहादुर सिंह,सरदार मंजीत सिंह,संजय सिंह, संजय कुमार सिंह, कारी तौकीर रजा, नरेंद्र सिंह, डॉ शिवेंद्र ठाकुर, सरोज सिंह,वीरेंद्र पाल सिंह, सहित मौजूद रहे।