दसवीं मोहर्रम यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन की शहादत पर महतम किया

दसवीं मोहर्रम यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन की शहादत पर महतम किया ।
मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्वक संपन्न ।
ब्यूरो रिपोर्ट -दिलशाद अहमद।
रिसिया -बहराइच ।
रिसिया नगर के साथ ग्रामीण इलाको में भी मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्वक निकला गया,और कर्बला पर शांति पूर्वक मातमी माहोल में दफन किया गया है।
रिसिया नगर में दसवीं मोहर्रम यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मातमी माहौल में जुलूस निकाला गया।जो नगर से निकल कर बलदान पुरवा के कर्बला तक जाकर समाप्त हुआ।इसी तरह सिसई सालोन की ताजिया भी बड़े ही मातमी माहोल में पीर जहांदरी कर्बला पर ले जाकर दफ़न की गई।
कर्बला की लड़ाई सच्चाई और न्याय के लिए पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन इब्न अली के साथ उनके 72 वफादार साथी शहीद हो गए थे,जिनमे उनके परिवार के लोग भी शामिल थे।जुलूस के दौरान एस पी सिटी रामा नंद कुशवाहा,खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम भी थाना प्रभारी मदन लाल ,उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादवके साथ कैंप कर रहे थे। जुलूस की अगुवानी संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि,रामू लाल चेयर मैन पति ने किया।
इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद,मेराज खान,अनीस अहमद कपड़ा वाले,अनवर सलमानी,अजितंजय भारतीय, मौलाना निसार, इब्राहिम खान,आरिफ अहमद, इमरान सिद्दीकी,राजू अहमद सहित शामिल रहे।