10 फिट जमीन के लिए छोटे भाई ने भाई व पिता को मारी गोली , हुई मौत

10 फिट जमीन के लिए छोटे भाई ने भाई व पिता को मारी गोली , हुई मौत
उत्तर प्रदेश –
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कूरेभार थाना क्षेत्र के जुड़ा पट्टी ग्राम सभा मजरे शहरी निवासी 40 वर्षीय अजय यादव ने अपने बड़े भाई व पिता को गोलियों से किया छलनी। आपको बताते चले कि सुल्तानपुर के जुड़ा पट्टी ग्राम सभा के मजरे इलाके में रहने वाले अजय यादव का अपने बड़े भाई 47 वर्षीय सत्य प्रकाश यादव से सड़क के किनारे पड़ी एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था उक्त जमीन सत्य प्रकाश यादव ने अपने दम पर अपनी पत्नी के नाम खरीदा था तथा पिछले सत्र में ग्राम प्रधान भी रह चुका था उसकी राजनीतिक कैरियर बड़ी तेजी से बढ़ रहा था जिसको छोटा भाई अजय पसंद नहीं करता था दिनांक 13 अप्रैल को अजय यादव ने अपने बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव पर पांच फायर तथा पिता काशीराम यादव पर तीन फायर किया घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई फायर करने के बाद अजय यादव मौके से फरार हो गया मृतक की बेटी ने सारे आप अपने चाचा अजय यादव पर लगाया। उसने कहा कि राजेश सिंह, संत राम शुक्ला, राजदेव सिंह श्याम सिंह आदि लोग शामिल है दिनांक 15 अप्रैल को पुलिस सूचना के आधार पर जब हत्या आरोपी को पकड़ने पुलिस पहुंची तो वह पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खुद को खत्म लिया।
वायरल खबर