त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त 76 पदों पर होंगे उप निर्वाचन

0

त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त 76 पदों पर होंगे उप निर्वाचन

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 04 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) मोानिका रानी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद बहराइच में सदस्य ग्राम पंचायत के 68, प्रधान ग्राम पंचायत के 05 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 03 रिक्त पद पर उप निर्वाचन होना है। विकास खण्ड तजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढोढावल, महसी की ग्राम पंचायत नौतला, मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत नौबना, हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत लालपुर ऐमा व विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत दिगितपुरवा में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों तथा ब्लाक तेजवापुर की ग्राम पंचायत तेजवापुर प्रथम, फखरपुर की ग्राम पंचायत बहोरवा तथा घूरेहरीपुर के वार्ड सं. 109 व रिसिया की ग्राम पंचायत बरईपारा में सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है।
इसी प्रकार वि.ख. तेजवापुर की ग्राम पंचायत बिराहिम डीहा, सिंगाही, रामगढ़ी, हेमरिया के वार्ड सं. 01 व 08 तथा सराय मेहराबाद, महसी की ग्राम पंचायत बहदुरिया, कोटिया के वार्ड सं. 01 व 06, गरेठी गुरूदत्त सिंह, नकवा, चांदपारा, कपूरपुर, ऐरिया, बभनौटी शंकरपुर, लोधौनी व करेहना, मिहींेपुरवा की ग्राम पंचायत नौबना, अन्टहवा, भगवानपुर कुर्मियाना, अहलाद गांव, मदरिया, पौण्डा व लौकाही, हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत खैरा, मोहम्मदपुर, भानपुर वार्ड सं. 06 व 11, सहसलमपुर व नेवासी, विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत बिलरवा, खरगौरा जनूब, सरकाही, पुरैना, झूरी कुईया, शेखापुर, दिगितपुरवा व डोलकुआं, फखरपुर की ग्राम पंचायत तखवा, बहोरवा व बौण्डी, जनवरी की ग्राम पंचायत हरनी अवसेरी, मनिकापुर, खनेहटा वार्ड सं. 09 व 11, भरथा शहबाज़पुर व उसरा में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर उप निर्वाचन होना है।
विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुड़ौनी, देवलखा वार्ड सं. 03 व 07, गोड़हिया नं. 04 व बिसैंधा, बलहा की ग्राम पंचायत तुलसीपुर, रालापुर कला वार्ड सं. 05 व 11, सर्रामुन्दरी, दौलतपुर व नौसरगुमटिहा, नवाबगंज की ग्राम पंचायत मिज़ापुर तिलक, होलिया, मजगवां वार्ड सं. 08 व 09, गुलहरिया वार्ड सं. 02 व 09, उमरिया व रहीम नगर, शिवपुर की ग्राम पंचायत तिगड़ा व पयागपुर की ग्राम पंचायत डेरवा हरबंशपुर में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर उप निर्वाचन होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...