चक मार्ग में बांस बल्ली लगाकर मार्ग किया गया अवरुद्ध

*चक मार्ग में बांस बल्ली लगाकर मार्ग किया गया अवरुद्ध
* * दबंगों द्वारा चक मार्ग पर किया गया अवैध कब्जा*
*राजस्व विभाग द्वारा सही ढंग से पैमाइश न करने का पीड़ित ने लगाया आरोप*
संत कबीर नगर- आज दिनांक 2 दिसंबर 2024 , मामला ग्राम उसरापार तप्पा फिदाईपुर परगना महुली पूर्व तहसील खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर का है रामसरन पुत्र श्रीपत, सुग्रीव पुत्र बिरजू, विवेकानंद पुत्र नींबू लाल ग्राम उसरापार निवासी हैं गाटा सं0- 200 स्थित चक मार्ग है इस चकमार्ग से प्रार्थी गण एवं इनका परिवार इसी रास्ते से होकर अपने खेत तथा गांव में आता जाता है परन्तु अगनू पुत्र रम्पत, शंभू पुत्र रम्पत उसरापार निवासी ने चकमार्ग में बांस बल्ली गाड़कर चकमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है । जिससे प्रार्थी का चक मार्ग ही आने – जाने का एक ही रास्ता है जो वर्तमान समय में बंद कर दिया गया जिससे प्रार्थी गण का आना-जाना बाधित हो गया है इसलिए गाटा संख्या 200 चक मार्ग व आगे गाटा संख्या 206 जो बंजर की जमीन है धारा 24 के तहत पक्की की पैमाइश कर चिन्हित करके चक मार्ग से अवैध कब्जे को हटवा कर, चकमार्ग खाली कराया जाए तथा गाटा सं0- 206 से अतिक्रमण हटा कर आने-जाने का रास्ता खुलवाया जाए, जो न्याय संगत है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दुरविजय सिंह यादव ने अपने संस्था के पैड पर ग्रामीण के समर्थन में लिखित शिकायती पत्र जिला अधिकारी महोदय को दिया। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निस्तारण का आदेश दिया । *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*