एस.एस.एजुकेशन एकेडमी में विद्यार्थीयो ने मनाया राखी का त्यौहार

एस.एस.एजुकेशन एकेडमी में विद्यार्थीयो ने मनाया राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन भाई बहन की अटूट प्रेम और पवित्रता का है प्रतीक – *स्कूल प्रबंधक धनराज यादव।
गोरखपुर –गोरखपुर जिले की जगत बेला अंडरपास हाईवे के किनारे स्थित एस. एस. एजुकेशन एकेडमी स्कूल में भाई बहन के अटूट प्रेम और बंधन का प्रतीक 8 अगस्त शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से विद्यालय में सभी शिक्षक और स्कूल के स्टाफ के देखरेख में मनाया गया। इसी भारतीय संस्कृति और परंपरा का निर्वाह करते हुए जगत बेला अंडरपास हाईवे के किनारे स्थित एस.एस.एजुकेशन एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को 8 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।आयोजन में स्कूल के सभी नौनीहाल छात्राओं ने अपनी कक्षा के सहपाठी छात्रों को तिलक लगाकर आरती कर उन्हें राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया इसके साथ ही छात्राओं ने उनकी दीर्घायु के लिए लंबी उम्र की कामना की इसी के साथ भाइयों ने अपने सहपाठी छात्र बहनों को टॉफी, चॉकलेट आदि उपहार के रूप में भेंट दिया। राखी बांधते समय छात्र-छात्राओं की चेहरे पर बहुत ही उत्साह देखने को मिला। वही स्कूल के प्रधानाचार्य राम सेवक चौधरी, एवं माननीय प्रबंधक धनराज यादव जी के निर्देशन में होनहार बच्चों ने राखी बांधकर इस पवित्र त्यौहार की परंपरा को निभाने का कार्य किया। वहीं पर उपस्थित उप प्रधानाचार्य धीरेंद्र जी एवं सभी सम्मानित शिक्षक जिसमें उपस्थित सुनील सर ,अतुल यादव, सबा परवीन, मुस्कान शेख, रीता मिस आदि सभी शिक्षकों ने बच्चों के समक्ष अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं रक्षाबंधन की इस पवित्र त्यौहार के बारे में पवित्रता और एकता का संदेश दिया।