निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी सोमवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डा० संजय निषाद व पूर्व सांसद प्रवीण निषाद से मिलकर नव वर्ष की बधाई दिया और चित्र भेंट किया। इस दौरान राजनीतिक विषयो पर काफी देर तक चर्चा भी हुई। इस दौरान निषाद पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर भी खुब चर्चा हुई। मौके पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० संजय निषाद ने विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी का हौसला आफजाई किया। डा० निषाद ने कहा कि पार्टी को ऐसे ही मजबूत और प्रतिवद्ध लोगो की जरूरत है। उधर विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रोत्साहन और अर्शीवाद से मै अभिभूत हूँ। पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।