पैदल गस्त के दौरान अवैध अतिक्रमण हटाया, बाइक का चालान भी काटा

*_पैदल गस्त के दौरान अवैध अतिक्रमण हटाया, बाइक का चालान भी काटा।_*
*पुलिस संग सीओ पयागपुर ने कस्बे का गस्त किया*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_
थाना रिसिया की पुलिस के संग सीओ पयागपुर ने पैदल गस्त किया,इस दौरान अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ करीब 120चौपहिया सहित दुपहिया वाहनों का चालान भी किया।
अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सीओ पयागपुर हर्षिता तिवारी ने थाना रिसिया पुलिस के साथ रिसिया मोड़ की हाइवे कीपटरियों , रिसिया कस्बे के मछली मंडी चौराहा,रेलवे स्टेशन चौराहा, बजाया मार्केट के साथ सब्जी मंडी और फल मंडी से अवैध अतिक्रमण को हटाया,पैदल गस्त के दौरान दुपहिया और चौपहिया वाहनों का चालान भी किया
उनके साथ में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह,अपराध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,चौकी प्रभारी रिसिया बिहारी सिंह यादव मय पुलिस बल के साथ रहे।