गांव की आबादी मे ग्यारह हजार वोल्टेज का तार सड़क पर गिरा, तीन बच्चे झुलसे

गांव की आवादी मे ग्यारह हजार वोल्टेज का तार सड़क पर गिरा, तीन बच्चे झुलसे
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेंहदुपार गांव में बिजली का हाईटेंशन तार सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल में भर्ती कराया गया। तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। रविवार को मेंहदुपार गांव में एक निर्माणाधीन मंदिर के परिसर में अलाव जल रहा था। कुछ बच्चे वहां पर अलाव सेंक रहे थे। अचानक से हाईटेंशन तार सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से अंशिका (10) पुत्री सत्येंद्र, आयुष (1) पुत्र रजनीश, आरती (7) पुत्री राममिलन गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद तीनों को मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर अंशिका व आयुष को खलीलाबाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। आरती का उपचार सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। दो की स्थिति सामान्य है, एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।