बहराइच मानव तस्कर गिरोह के फरार चार सदस्य गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

*_बहराइच मानव तस्कर गिरोह के फरार चार सदस्य गिरफ्तार, जानें पूरा मामला_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
महसी/बहराइच, बहराइच के हरदी थाने की पुलिस ने मानव तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर किशोरी का अपहरण कर रुपये लेकर शादी कराने का आरोप है। पुलिस ने रविवार को गिरोह के फरार चार सदस्यों को लखीमपुर और बाराबंकी से पकड़ लिया है। मामले में दो आरोपी पहले भी पकड़े जा चुके हैं।हरदी थाना के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को बीते 9 अक्तूबर को भगा ले जाने के मामले में अपहरण, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया अपहृता किशोरी 9 अक्तूबर को चारबाग स्टेशन आयी, जहां गिरोह का सदस्य दिलीप यादव काम दिलाने के नाम पर भाग कर आयी युवतियों व किशोरियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से झांसे में लेकर गिरोह की सरगना दंपती विधा देवी, पति रामचंद्र को अपना कमीशन लेकर सौंप देता था।इसके बाद उक्त लोग गिरोह के ही दीप सिंह और अरुण अपहृता की वीडियो व फोटो बनाकर शादी के नाम पर बेच देते है। टीम ने रविवार को फरार आरोपियों गिरोह की सरगना दंपति लखीमपुर खीरी निवासी विधा, रामचंद्र और बाराबंकी सफदरगंज प्रतापगंज बजहा निवासी दिलीप कुमार उर्फ शिवकेश, कोरैल परसेहरा निवासी अरुण कुमार को लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया। सभी को बहराइच के बजाए लखनऊ रिमांड पर भेजा गया है।