शहीद स्मारक स्थापित होने से जिले के युवाओं का बनेगा प्रेरणा स्थल।

शहीद स्मारक स्थापित होने से जिले के युवाओं का बनेगा प्रेरणा स्थल।
👉 नवनियुक्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ०प्रा०) ने जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर से किया मुलाकात।
संत कबीर नगर- आज दिनांक 02 जनवरी 2025 को जनपद में नवनियुक्त जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ०प्रा०) ने 16 दिसम्बर 2024 को कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर से भेंट की एवं सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की एवं उनकी प्रगतिशील सैनिक कल्याण की विचारधारा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। जिले के शहीदों को नमन करते हुए उन्होने कहा कि शीघ्र ही जिले में नव निर्माणाधीन पूर्व सैनिक कल्याण भवन में एवं भव्य शहीद स्मारक स्थापित होगा जो इस पावन जिले के युवाओं का प्रेरणा स्थल होगा ।
कर्नल राम प्रकाश मिश्र ने पूर्व सैनिकों का आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार एवं प्रशासन पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं, प्रत्येक पूर्व सैनिक का कर्तव्य है कि वह सरकार की नीतियों के दूत के रूप में जन कल्याणकारी योजनाओं को हर ग्रामीण, युवा एवं पूर्व सैनिकों तक पहुँचाये ताकि आखिरी पायदान पर बैठा प्रत्येक व्यक्ति इनका लाभ उठा सके । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा कि संत कबीर की पावन नगरी में पूर्व सैनिकों की सेवा का अवसर प्राप्त होना उनका सौभाग्य है एवं वह सैनिक कल्याण के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित हैं। उन्होने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सैन्य कल्याणकारी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठायें ।Vदूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान अब ई-मेल (E-mail) के माध्यम से भी संभव होगा। सैनिक अपनी समस्या एवं सम्बन्धित कागजातों को zsask-up@nic.in ई-मेल पर भेज सकते हैं, जिनको समयबद्ध तरीके से हल किया जायेगा।
सैनिक कल्याण अधिकारी ने सशस्त्र सेना और नागरिकों के बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना को जागृत करते हुए युद्ध में शहीद, अपंग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों को शुभ कामनाएं दी।