संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला छात्रा का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला छात्रा का शव
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में बुधवार की देर रात 17 वर्षीया छात्रा का शव छत के कुंडी से दुपट्टे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है परिजनों व गांव के अन्य ग्रामीणों द्वारा शव को बिना सूचना के ही जलाए जाने की खबर सुनकर पुलिस मौके पर रात 10 बजे के आसपास पहुंच कर जलाने के लिए छुपाए गए कक्षा 10 वी की छात्रा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है शव को बरामद करने के लिए पुलिस को रात्रि में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनियां निवासी चंद्रशेखर गुप्ता की 17 वर्षीया पुत्री कुमारी ईशा निकट के एक प्राइवेट स्कूल में रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल गई हुई थी। शाम 4 बजे के लगभग वह अपने पिता चंद्रशेखर माता प्रमिला और 10 वर्षीय भाई आदित्य के साथ गांव के निकट खेत में सिंचाई करने चली गई थी शाम 5:30 बजे अंधेरा होने पर पिता ने पुत्री ईशा को घर पर जाकर खाना बनाने की बात कह कर उसे घर भेज दिया था। थोड़ी देर बाद चन्द्रशेखर जब खेत सींचकर घर वापस आया तो कमरे के कुंडी में दुपट्टे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में ईशा का शव देखकर परिजन शोर मचाने लगे। आसपास के लोग पहुंच कर शव को कुंडी से नीचे उतारा परिजनों ग्रामीणों की राय से उसे बिना पुलिस को सूचना दिए ही जलाने की तैयारी कर ली गई थी। लेकिन इसी बीच पुलिस को किसी ने जारिए मोबाइल सूचना दे दी। महुली पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग शव को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन चौकी इंचार्ज शनिचरा बाबू अभिमन्यु सिंह ने ग्राम प्रधान की मदद से शव को बरामद कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के संबंध में कई ग्रामीणों ने बताया कि वह काफी गरीब परिवार है उसका छोटा भाई काफी बीमार रहता था पैसे की तंगी की वजह से उसने इस तरह से कदम उठाया कुछ लोगों ने कहा वह अपने गरीबी को झेल नहीं पाई और इस तरह का कदम उठाया फिलहाल घटना का सही कारण का पता नहीं लग सका। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की सही जानकारी हो पाएगी। फिलहाल पुलिस अपने एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।