27 दिसम्बर से जिले में होगा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आगाज़
*_27 दिसम्बर से जिले में होगा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आगाज़_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
*_बहराइच यूपी_*
बहराइच 26 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के अन्तर्गत आयोजित विकास खण्ड व जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग आयोजन की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। श्री चन्द्र बताया कि ग्रामीण खेल लीग अन्तर्गत ण्थलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल विधाओं में 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2025 तक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता तथा 02 से 04 जनवरी 2025 तक किसान डिग्री कालेज व इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि 27 व 28 दिसम्बर को विकास खण्ड फखरपुर के ग्रामीण स्टेडियम अचौलिया, चित्तौरा के मानस इण्टर कालेज, तेजवापुर के ग्रामीण स्टेडियम मरौचा, शिवपुर के राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज, रिसिया के बृज नरेश इण्टर कालेज, बलहा के सहादत इण्टर कालेज, 28 व 29 दिसम्बर को महसी के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज व नवाबगंज के जूनियर हाई स्कूल नवाबगंज, 30 व 31 दिसम्बर को विशेश्वरगंज के जय भारती लघु माध्यमिक इण्टर कालेज, कैसरगंज के परमहंस डिग्री कालेज, हुज़ूरपुर के ग्रामीण स्टेडियम व जरवल के एकलव्य महाविद्यालय जरवल रोड तथा 31 दिसम्बर व 01 जनवरी 2025 को पयागपुर के बी.आर.सी. खेल मैदान पुरानी तहसील पयागपुर व ब्लाक मिहींपुरवा के ग्रामीण स्टेडियम सेमरहना में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।
जिला उद्योग बन्धु की बैठक 28 दिसम्बर को
बहराइच 26 दिसम्बर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच ने बताया कि 28 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 04ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति एवं एम.ओ.यू. से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई है। उपायुक्त उद्योग ने जिले के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों से अपेक्षा की है कि बैठक में समय से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से समिति को अवगत करायें
फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा बैठक 30 दिसम्बर को
बहराइच 26 दिसम्बर। जनपद में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने सम्बन्ध कार्य की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी 30 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से समीक्षा बैठक करंेगी। इस बैठक में सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, डीडी एग्री व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त राजस्व निरीक्षक/कानूनगो तथा जनसेवा केन्द्र के जिला प्रबन्धक के साथ-साथ प्रत्येक ब्लाक से सबसे खराब प्रगति वाले 03-03 कृषि विभाग के 03-03 कार्मिक, तहसीलों से सबसे खराब प्रगति वाले 05 से 10 राजस्व लेखपाल एवं सबसे खराब प्रगति वाले 03-03 जन सेवा केन्द्र संचालकों की समीक्षा की जायेगी।
