संतकबीरनगर द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में सबसे अधिक 20 प्रतिशत कमी लायी गयी।

*संतकबीरनगर -* *संतकबीरनगर द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में सबसे अधिक 20 प्रतिशत कमी लायी गयी।*
👉 *उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 के सापेक्ष यातायात माह नवम्बर 2024 में घटित सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर के तुलनात्मक विवरण में जनपद संतकबीरनगर द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में सबसे अधिक 20 प्रतिशत लायी गयी कमी*
*उत्तर प्रदेश शासन* द्वारा माह नवम्बर 2023 के सापेक्ष यातायात माह नवम्बर 2024 में घटित सड़क दुर्घटनाओं की मृत्यु दर में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने हेतु योजनाबद्ध ढ़ंग से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश से प्राप्त वर्ष 2024 के नवम्बर माह के सड़क दुर्घटना संबंधी आंकड़ो का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि नवम्बर माह की अवधि में वर्ष 2023 के सापेक्ष वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओ की मृत्यु दर के तुलनात्मक विवरण में जनपद संतकबीरनगर द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में सबसे अधिक 20 प्रतिशत कमी लायी गयी।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री सुशील कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात *श्री अजीत चौहान* मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात *श्री परमहंस* व जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये कि आमजनमानस को जागरुक करें। उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी यातायात व जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा आमजनमानस में यातायात नियमों के बारें में जागरुक करते हुए जनपद के स्कूली बच्चो को यातायात नियमो के बारे में जागरुक कर पम्पलेट वितरित किया गया तथा शपथ दिलाई गयी । साथ ही नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने,दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने, ब्लैक स्पाट के सम्बन्ध में बताया गया साथ ही लोगों से अपील किया गया व अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी थी। जिसके फलस्वरुप दर में सबसे अधिक 20 प्रतिशत कमी लायी गयी।