मिशन मॉड में किया जा रहा है पेंशन लाभार्थियों की ईकेवाईसी व एनपीसीआई कार्य

*_मिशन मॉड में किया जा रहा है पेंशन लाभार्थियों की ईकेवाईसी व एनपीसीआई कार्य_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
सुशासन सप्ताह में पेंशन लाभार्थियों की समस्याओं का हो रहा है त्वरित समाधान
बहराइच 20 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक जनपद में ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर जहाँ सुशासन सप्ताह के प्रथम दिन कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के छः हज़ार से अधिक निराश्रित, असहाय, कमजोर वर्ग के असुरक्षित, गरीब व्यक्तियों एवं परिवारों को कम्बल का वितरण कर राहत पहुंचायी गयी वहीं दूसरे दिन सभी ब्लॉकों में कैंप लगाकर आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण और पात्रता के आधार पर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित भी किया गया।
सुशासन सप्ताह अन्तर्गत जनपद में निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन लाभार्थी, जो केवाईसी व एनपीसीआई पूर्ण न होने के कारण पेंशन का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए उनकी केवाईसी व एनपीसीआई पूर्ण करने हेतु रोडमैप तैयार कर लिया गया है। डीएम के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र इस बात के लिए सतत् प्रयासरत हैं कि सुशासन सप्ताह के दौरान सभी वंचित पेंशन लाभार्थियों की ई-केवाईसी व एनपीसीआई की कार्यवाही पूर्ण कर उनके चेहरे पर मुस्कान लायी जाये। पेंशन लाभार्थियों के ई-केवाईसी व एनपीसीआई पूर्ण कराने हेतु सीडीओ द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिवों एवं बैंकर्स को निर्देशित किया गया है।