उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 24 दिसंबर 2024 को।

संत कबीर नगर – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 24 दिसंबर 2024 को।
संत कबीर नगर – आज दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को जिला प्रवेश अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु उ0प्र0 राज्य महिला आयेाग द्वारा चलाये जा रहें महिला जन सुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में इस दिनांक 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 11.00 बजे उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन के घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई तहसील मेहदावल सभागार में महिला जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई के उपरान्त महिला बन्दी गृह, बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया जाना है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि जन सुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न से सम्बंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा की जाएगी।