जिला जेल से निकलने वाले पानी से किसान हुआ दाने – दाने का मोहताज।

संत कबीर नगर – जिला जेल से निकलने वाले पानी से किसान हुआ दाने – दाने का मोहताज।
👉 पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार ।
आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को ग्राम बनकटिया निवासी पोस्ट – बड़गो,तहसील खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर के योगेंद्र प्रजापति ने लिखित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपा । योगेंद्र प्रजापति विगत कई वर्षों से जेल से निकलने वाले पानी से परेशान है, जिससे उसके खेत की सारी फसले बर्बाद हो जाती हैं , योगेंद्र का खेत जिला जेल के बाउंड्री के पास है जिससे जेल में लगे पानी की टंकी से निकला पानी से उसका सारा खेत बर्बाद हो जाता है। जिससे पीड़ित को खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी – कभी खेत इतना पानी भर जाता हैं की इंजन से पानी निकलना पड़ता हैं। इधर गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है लेकिन पीड़ित ने गेहूं की बुवाई तो कर दिया उसके चार दिन पश्चात उसके खेत में पुनः पानी भर गया जिससे उसके खेत में बोया गया सारा बीज तथा खाद , व उसकी सारी मेहनत सब बेकार हो गया। जिससे तैयार होने वाला गेहूं का फसल अब संभव नहीं हो सकेगा। क्योंकी पीड़ित के खेत पूरी तरह से पानी से डूबा है । इस पर पीड़ित ने कई बार जेल अधिकारियों को इस बात की सूचना दिया, पर इस पर जेल अधिकारी मौन बैठे हुए हैं। और पीड़ित को आने वाले दिनों में दाने-दाने का मोहताज होना पड़ेगा। क्या जिला जेल के कर्मचारियों द्वारा पीड़ित के फसल की होने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे ?, और जेल अधिकारियों द्वारा अभी तक पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिससे कि किसान की फैसले बर्बाद ना हो ।और जब किसान की फसल ही नही होगा तो खायेगा क्या और अपने परिवार को खिलाएगा क्या । अंततः पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी महोदय को इसकी सूचना
दिया। रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य