जुर्म स्वीकार करने पर गांजा के आरोपी को हुआ 8 माह का कठोर कारावास 

0

जुर्म स्वीकार करने पर गांजा के आरोपी को हुआ 8 माह का कठोर कारावास 

 

-एडीजे व विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट की कोर्ट का फैसला , ₹ पन्द्रह सौ का अर्थदण्ड 

 

संत कबीर नगर । अपराध स्वीकार करने पर अवैध गांजा के आरोपी को एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट देवेन्द्र नाथ गोस्वामी की कोर्ट ने आठ माह के कठोर कारावास की सजा सुनाई । कोर्ट ने आरोपी शाहरुख पर सजा के अतिरिक्त 15 सौ रुपए के अर्थदण्ड का भी फैसला दिया । अर्थदण्ड का भुगतान न करने पर आरोपी को दस दिन का अतिरिक्त कारावास का सजा भुगतना होगा ।

विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण दुधारा थानाक्षेत्र का है । मामले में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा सतानन्द पांडेय ने अभियोग पंजीकृत कराया था । उनका कथन था कि दिनांक 23 जुलाई 2016 को उप निरीक्षक डीपी तिवारी व पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे । मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पकरी आराजी से लौहरौली की तरफ अवैध गांजा लेकर जा रहा है । इस सूचना पर लौहरौली ठकुराई व पकरी आराजी के बीच बंद भट्ठे के पास वाहन खड़ा करके प्रतीक्षा करने लगे । इतने में एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया । उसे रोका गया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा । पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया । नाम पता पूछने पर अपना नाम शाहरुख पुत्र इसहाक ग्राम करही थाना दुधारा बताया । तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके विवेचना के उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया । विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि विचारण के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया । एडीजे व विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट देवेन्द्र नाथ गोस्वामी की कोर्ट ने पक्षों की बहस सुनने के पश्चात आरोपी को दोषसिद्ध करार देते हुए आठ माह के कठोर कारावास की सजा सुनाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...