बेलौली ग्राम में कुछ मनबढ़ो द्वारा रास्ते पर किया गया अवैध कब्जा।

*संत कबीर नगर।।* *बेलौली ग्राम में कुछ मनबढ़ो द्वारा रास्ते पर किया गया अवैध कब्जा।*
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024,को बेलौली ग्राम से रमेश, अच्छे लाल, श्याम करन गुप्ता ,अमरेंद्र गुप्ता, आशा,लक्ष्मीना ,राजेंद्र गुप्ता दिनेश, दीपकला, दुर्गेश देवी आदि लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी महोदय को एक लिखित ज्ञापन दिया। लिखित ज्ञापन में उक्त लोगो ने बताया कि बेलौली गांव में एक रास्ता जो उक्त लोगो घर से होकर गुजरता है जिसकी चौड़ाई 10 से 12 फिट, जिस पर खड़जा लगा हुआ है ,जिसको गांव के ईश्वर चंद पुत्र परमानंद,रामानंद पुत्र ठाकुर प्रसाद जो दबंग किस्म के व्यक्ति है। उन्होंने अपने घर के पास सड़क से करीब 7 फिट खड़जे को उखाड़ कर ईट हटा दिया है। और रास्ते मे बढ़ कर दिवाल चला कर कब्जा कर लिया तथा वाकी बचे खड़जे पर जानवरो का गोबर इत्यादि रख कर रास्ते पर अपना कब्जा जमा लिया है तथा गांव के अन्य लोगो को आने जाने की परेशानी को लेकर मना करने पर मार पीट पर अमादा हो जाते है। अगर कोई अधिकारी जाता भी है तो उनके बातो को अनसूना करके अवैध कब्जा कायम रखे हुए है। *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*