कलयुगी बेटा व बहू से पीड़ित बाप ने दिया डीएम को ज्ञापन।

*कलयुगी बेटा व बहू से पीड़ित बाप ने दिया डीएम को ज्ञापन।*
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को पीड़ित तेजई प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रंगीलाल साकिन सादिक गंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर का निवासी है पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पीड़ित ने बताया कि पीड़ित के तीन पुत्र हैं जो वैवाहिक हैं पीड़ित का बड़ा लड़का दिल्ली में तथा मझला लड़का मुंबई में काम करते हैं जब की घर पर छोटा लड़का जितेंद्र वह उसकी पत्नी अंजलि रहती हैं । मगर जितेंद्र और अंजलि अपने साथ ससुर को अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं जिस पर मकान और जमीन अभी भी ससुर के ही नाम से है जितेंद्र अपने दोनों बड़े भाइयों को घर तथा जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता है ना ही सास ससुर को हिस्सा देना चाहता है ससुर के घर आने पर घर का दरवाजा भी नहीं खोला जाता है। मामले में हस्तक्षेप करने पर अंजलि अपने मायके से लोगों को बुलाकर मार पीट कराती है । इससे पीड़ित होकर तेजा प्रसाद ने जिलाधिकारी महोदय को लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की।