संत कबीर नगर- ए0डी0एम0 नेअसहाय लोगों में बाटे कम्बल, दिए जगह – जगह अलाव जलाने के निर्देश।।

संत कबीर नगर- ए0डी0एम0 नेअसहाय लोगों में बाटे कम्बल, दिए जगह – जगह अलाव जलाने के निर्देश।।
👉 एडीएम ने ठंड से बचाव के दृष्टिगत शहर में भ्रमण कर अलाव आदि का किया निरीक्षण, असहाय लोगों को वितरित किया कंबल।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने कल दिनांक 14 दिसंबर को देर रात ठंड से बचाव के दृष्टिगत अलाव आदि का निरीक्षण करने हेतु भ्रमण के दौरान स्टेशन पूरवा स्थित रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन तथा मेहदावल बाईपास पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।
रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वहां पर रुके लोगों से बातचीत की तथा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन तथा मेहदावल बाईपास पर असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया तथा पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने के लिए नगर पालिका खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, तहसीलदार जनार्दन, नायब तहसीलदार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित क्षेत्रीय राजस्व निरिक्षक एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।