किशोर की तलाश में तालाब को पुलिस ने खंगाला

0

किशोर की तलाश में तालाब को पुलिस ने खंगाला

दस दिन से लापता युवक जूते तालाब किनारे मिले।

हत्या की आशंका जताई जा रही।
पुलिस और साइबर सेल ने जाल डालकर तालाब को खंगाला।

फिर भी कुछ नहीं लगा हाथ

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी

थाना रिसिया के क्षेत्र दस दिन पूर्व लापता हुए युवक की तलाश में पुलिस ने साइबर सेल के साथ में मझोवा मुजेहना के तालाब में जाल डाल कर शव को खंगाला,लेकिन पुलिस को शव तो नही मिले, लेकिन तालाब के किनारे जूते मिले है। युवक नाबालिग बताया जा रहा है। और ट्रेक्टर पर मजदूरी के जरिए खेत की जुताई का कार्य करता था।
थाना रिसिया के वार्ड गायत्री नगर निवासी विक्रम पुत्र मुनीजर उम्र 15 वर्ष दिनांक 6 दिसंबर को घर से सुबह 11 बजे उसी वार्ड के निवासी संजय वर्मा पुत्र विनोद वर्मा के साथ ट्रेक्टर पर कार्य करने गया था,जब शाम को विक्रम घर नही आया,तो उसके पिता ने संजय से पूछा,तो उसने बताया कि रात 9 बजे टावर के पास उसे छोड़ दिया था। फिर भी परिवार में कोहराम मचा था। परिवार वालो ने रिसिया थाने पर लिखित सूचना गुमशुदगी का दिया था।
पुलिस ने गुमशुदगी का कैश दिनांक 9 दिसंबर को दर्ज किया,उसके बाद भी उस युवक का पता नही चल सका, उसके बाद युवक के पिता पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर को लिखित पत्र देकर ट्रेक्टर के चालक लवकुश पुत्र ननकाऊ और ट्रेक्टर मालिक संजय वर्मा पर आरोप लगाया, कि मेरे बेटे को गायब कर कोई अनहोनी घटना कर दी गई है।तब पुलिस हरकत में आई,और रविवार को साइबर सेल के साथ मझोंवा मुजेहना के तालाब में जाल डलवाया गया था। फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा। युवक का शव नही मिला हैं, लेकिन शरीर के कुछ अंग,कपड़े और जूते मिले है। मौके का हर्षिता तिवारी सी ओ ने भी निरीक्षण किया है।
दस दिन पहले युवक को जबरिया बाइक से तेल लेने के लिए ट्रेक्टर ड्राइवर लवकुश ले गया था।
लापता युवक के पिता मुनीजर पुत्र श्याम लाल ने बताया कि मेरा बेटा गांव के ही संजय वर्मा के ट्रेक्टर पर मजदूरी के जरिए खेत जुताई का कार्य करता था,लवकुश 6 दिसंबर को जबरिया बाइक से तेल लेने ले गए थे, फिर उसी दिन से मेरा बेटा घर नही आया,मेरे चार बेटे और एक बेटी है।जिनमे विक्रम परिवार में तीसरे नंबर पर था, और उसकी हत्या भी कर दी गई है।मेरा बेटा काफी सीधा था,किसी से रंजिश भी नही थी,हम गरीब है मेरे मात्र दो बीघा जमीन है ,घर का खर्चा उस बेटे की कमाई से चलता था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए उठाया

अपराध निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि ला पता किशोर की तलाश में हर एगल से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...