संतकबीर नगर- संत के पांव पड़े तो बदल गई मगहर की तकदीर -दुर्गा शंकर मिश्र!

संतकबीर नगर- संत के पांव पड़े तो बदल गई मगहर की तकदीर -दुर्गा शंकर मिश्र!
संतकबीर नगर- मगहर !
महान सुफी संतकबीर की निर्वाण स्थली मगहर में बुधवार को प्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र परिवार के साथ पहुंचे। जिनके जिले में पहुंचने पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद सीमा पर तो दूसरी तरफ निर्वाण स्थली पर महंत विचार दास व पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने समाधि व मजार पर आस्था की चादर चढ़ाई और शीश झुकाये । इनके आवागमन पर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा ।
निर्वाण स्थली पहुंचने पर उन्होंने कहा कि सद्गुरू के निर्वाण स्थल आर्शिवाद लेकर वह अभिभूत है। यहां संत के पांव पड़े तो इसकी तकदीर व तस्वीर बदल गई और यह संमृद्धि स्थल बन गया। जहां लोग पानी के अकाल से जुझ रहे थे। जिन्होंने यहां आकर सारी समस्या को दूर कर दिया। वह कोई मामूली नही महान इंसान ही हो सकता है। यही कारण है कि सदगुरु के चाहने वाले पूरी दुनिया में है। उन्होने यहां के विकास व व्यावस्था से पूरी तरह गदगद दिखे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, एसडीएम शैलेश दूबे, तहसीलदार जर्नादन मौर्या, कोतवाली निरीक्षक सतीश सिंह, सभासद अवघेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, कृष्ण चंद उर्फ चंदन सैनी, मो.असअद अंसारी, लिपिक संजय दूबे आदि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व संतजन मौजूद रहे।