संत कबीर नगर राज्य सूचना तंत्र योजना गोष्ठी का किया गया आयोजन।

संत कबीर नगर राज्य सूचना तंत्र योजना गोष्ठी का किया गया आयोजन।
संत कबीर नगर । उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विकास खंड पौली राज्य सूचना तंत्र योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी कृषि दयाराम यादव द्वारा अनुदान पर गेहूं, दलहन, तिलहन बींज की उपलब्धता के संबंध में अवगत कराया और किसानों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की भाँति वे फार्मर रजिस्ट्री अभियान अंतर्गत अपनी भूमि का गोल्डन कार्ड जारी करा ले। खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि वर्तमान समय में फैमिली आईडी बनाए जाने का कार्य शासन स्तर से चलाया जा रहा है। समस्त ग्रामवासी इसको अनिवार्य रूप से तैयार करा ले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, महिला स्वयं सहायता समूह इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। गोष्ठी में उपस्थित ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव जी द्वारा विकासखंड में उपस्थित सभी किसानों को प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्य की खेती अपनाए जाने के लिए अनुरोध किया और अवगत कराया कि इससे न सिर्फ व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि मृदा का स्वास्थ्य अच्छा होता है उत्पादन उत्पादकता में भी लाभ मिलता है।